Translate

सोमवार, 20 अगस्त 2012

कामाकुरा में बुद्ध (The Buddha At Kamakura by John Drew)



तुम्हें मर्दुमशुमारी (जनगणना) का फॉर्म 
भरना होगा,
उन्होंने बुद्ध को कहा
नाम : शाक्य मुनि
पता : पार्क, कामाकुरा, जापान
जन्म-तिथि : नामालूम 
शायद 563 ई.पू.
जन्म-स्थान : कपिलवस्तु, भारत
जन्म-प्रमाणपत्र : उपलब्ध नहीं
पहचान पत्र : कोई नहीं
नागरिकता देने के आधार से संबंधित दस्तावेज़ : नहीं
सिर्फ दफ्तरी टिप्पणी के आगे 
उन्होंने लिखा :
कोई दस्तावेज़ नहीं, एशियाई, छद्म नाम से रह रहा है
सुझाव : प्रत्यावर्तन (वापसी)


अंग्रेज़ कवि - जॉन ड्र्यू 
संकलन - द बुद्धा ऐट कामाकुरा
प्रकाशक - कैम्ब्रिज पोएट्री वर्कशॉप संस्करण, कैम्ब्रिज, इंगलैंड, 1988
अंग्रेज़ी से हिन्दी अनुवाद - अपूर्वानंद 

जापान के कामाकुरा नामक जगह में तेरहवीं शताब्दी की बुद्ध की कांस्य की विश्वविख्यात विशाल प्रतिमा है. उसको लक्ष्य करके ही जॉन ड्र्यू ने इस संकलन की सारी कविताएँ लिखी हैं जिमें दर्शन और हास्य-व्यंग्य का गज़ब सम्मिश्रण मिलता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें